बिहार के नदियों की सूची, बिहार के प्रमुख नदियाँ, बिहार की नदियाँ  pdf in hindi
बिहार के प्रमुख नदियाँ GK


बिहार की प्रमुख नदियाँ - Major Rivers in Bihar


विश्व के अधिकतर सभ्यताओं का विकास नदियों के किनारे हुआ है। वर्तमान समय में किसी भी देश के विकास के लिए नदियों का विशेष योगदान रहा है। वैसे देखा की जाए तो नदियां में बाढ़, विकास का बाधक भी रही है। लेकिन एक ओर इसके काफी फायदे भी हैं। आज के समय में नदियों से बड़े-बड़े कल - कारखाने चलाए रहे हैं। बिहार की नदियों के पानी का सदुपयोग तथा जल संरक्षण करके देश एवं बिहार की बहुत सारी समस्याओं को हल किया जा सकता हैं।

बिहार की नदियाँ : बिहार के नदियों को उद्गम क्षेत्र के आधार पर दो भागों में विभाजित किया गया है:-

  • उत्तरी बिहार की नदियाँ:- गंगा, कोसी महानंदा, कमला, बागमती, गंडक, बूढ़ी गंडक, घाघरा एवं महानंदा नदी आदि
  • दक्षिणी बिहार की नदियाँ:- सोन, पुनपुन कर्मनाशा, फल्गु, अजय, चानन एवं किऊल नदी आदि


गंगा नदी - Ganga River

  • गंगा नदी देश की सबसे प्रमुख एवं पवित्र नदी है। गंगा नदी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गोमुख स्थान में स्थित गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है । इसकी कुल लंबाई 2525 किलोमीटर है ।
  • गंगा नदी बिहार में बक्सर जिला के चौसा के निकट प्रवेश करती है । गंगा उत्तरी बिहार की प्रमुख नदी है जिसकी बिहार में कुल लंबाई 445 किलोमीटर है ।
  • बिहार में गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदियां घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, सोनपुर, पुनपुन, महानंदा और और कर्मनाशा आदि है ।
  • गंगा और उसकी उत्तर दिशा से मिलने वाली सहायक नदियों से उत्तर बिहार का मैदान बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित रहता है। बिहार में गंगा नदी का ढाल मंद होने के कारण वर्षा के दिनों में बाढ़ की समस्या हो जाती हैं ।


सोन नदी - Son River

  • सोन नदी दक्षिण बिहार की सबसे प्रमुख नदी है। सोन नदी को सोनभद्र शीला के नाम से भी जाना जाता है । 
  • सोन नदी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से अमरकंटक पहाड़ी के मैकाल पर्वत श्रेणी से निकलती है। जिसकी कुल लंबाई 784 किलोमीटर है ।
  • सोन नदी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा झारखंड राज्यों से होकर बिहार के रोहतास जिले में प्रवेश करती है जिसकी बिहार में कुल लंबाई 202 किलोमीटर है ।
  • सोन नदी पटना के निकट मनेर में गंगा नदी में मिल जाती है । इसकी प्रमुख सहायक नदियां गोपद, रिहान, कनहर एवं उत्तरी कोयल आदि है।


कोसी नदी - Kosi River

  • कोसी उत्तरी बिहार की प्रमुख नदी है । ऋग्वेद में किस नदी का उल्लेख कौशिकी नाम से किया गया है लेकिन नेपाल में इसे सप्तकोशी के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह नदी 7 नदियों के धाराओं के मिलने से बनी है । 
  • कोसी नदी नेपाल और तिब्बत की सीमा रेखा पर स्थित गोसाई थान चोटी से निकलती है। कोसी नदी की कुल लंबाई 730 किलोमीटर है । बिहार में इसकी लंबाई 260 किलोमीटर है, पिछले 250 वर्षों में 120 किलोमीटर का विस्तार हुआ है ।
  • कोसी नदी बिहार में सुपौल जिला के भीम नगर के निकट प्रवेश करती है । कोसी नदी को अपने मार्ग परिवर्तन तथा बाढ़ आने के कारण बिहार का शोक कहा जाता है ।
  • कोसी की प्रमुख सहायक नदियां अरुण, तामुर, सुनकोसी, दूधकोशी, तमाकोशी, इंद्रावती तथा लिखुखोला आदि है कोसी के मुख्यधारा अरुण और सुनकोशी से निकलती है ।


घाघरा नदी - Ghagara River

  • घागरा उत्तरी बिहार की प्रमुख नदियां में से एक है । इस नदी को नेपाल में करनाली तथा उत्तर प्रदेश में सरयू नदी के नाम से जाना जाता हैं । अयोध्या सरयू नदी के किनारे स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है।
  • घाघरा नदी मापचाचुंगो ग्लेशियर से होती है । घाघरा कुल लंबाई 1080 किलोमीटर है जबकि बिहार में इसकी कुल लंबाई मात्र 83 किलोमीटर ही है ।
  • घाघरा नदी बिहार एवं उत्तर प्रदेश की सीमा का बटवारा करती है । घाघरा सारण जिले में छपरा के नजदीक गंगा नदी में मिलती है । 
  • घागरा की सबसे बड़ी सहायक नदी राप्ती है, कि जो बरहज के निकट मिलती है।


गंडक नदी - Gandak River

  • गंडक नदी उत्तर पश्चिम बिहार की प्रमुख नदी है। इस नदी को अन्य नाम काली गंडक, शालिग्रमी, सदानीरा तथा नारायणी आदि नामों से भी जाना जाता है।
  • गंडक नदी की उत्पत्ति नेपाल में अन्नपूर्णा श्रेणी के मानमोट तथा कूटान के मध्य से होती है । जिसकी कुल लंबाई 630 किलोमीटर है । जबकि बिहार में इसकी कुल लंबाई 260 किलोमीटर है। 
  • गंडक नदी वाल्मीकि नगर पश्चिमी चंपारण से बिहार की सीमा में प्रवेश करते हुए चंपारण सारण तथा मुजफ्फरपुर जिले से होकर प्रभावित होती है और यह हाजीपुर के निकट गंगा नदी में मिल जाती है।
  • पहले या नदी बाढ़ के लिए जाने जाते थे लेकिन बाल्मीकि नगर बांध निर्माण से बढ़ी की समस्या पर नियंत्रण कर लिया गया है।


बिहार की अन्य प्रमुख नदियाँ


बागमती नदी

  • स्थिति : उत्तरी बिहार
  • उद्गम स्थान : महाभारत श्रेणी, नेपाल
  • बिहार में प्रवेश : डेंग, सीतामढ़ी
  • कुल लंबाई : 586 Km
  • बिहार में लंबाई : 394 Km
  • प्रमुख सहायक नदियाँ  : छोटी बागमती, लखंदोई, जमुने, मनोहरा, कोला, विशनुमती तथा लाल बकैया ।


कमला नदी

  • स्थिति : उत्तरी बिहार
  • उद्गम स्थान : महाभारत श्रेणी, नेपाल
  • बिहार में प्रवेश : जयनगर, मधुबनी
  • कुल लंबाई : 328 Km
  • बिहार में लंबाई : 120 Km
  • प्रमुख सहायक नदियां : बागमती, कोसी नदी


महानंदा नदी

  • स्थिति : उत्तरी बिहार
  • उद्गम स्थान : महल्डिरम पहाड़ी, दार्जिलिंग
  • बिहार में प्रवेश : किशनगंज
  • कुल लंबाई : 360 Km
  • प्रमुख सहायक नदियाँ : मेची, बला सोन, कंकाई, तंगोन, नागर ।


पुनपुन नदी

  • स्थिति : दक्षिणी बिहार
  • उद्गम स्थान : छोटानागपुर पठार, पलामू, झारखंड
  • बिहार में प्रवेश : गया
  • कुल लंबाई : 200 Km
  • प्रमुख सहायक नदियां : मादर, बिलरो, रामरेखा, मोरहर, दीर्घा तथा बूताने ।


बूढ़ी गंडक

  • स्थिति : उत्तरी बिहार
  • उद्गम स्थान : सोमेश्वर पहाड़ी
  • बिहार में प्रवेश : बिहार में ही उत्पन्न
  • कुल लंबाई : 320 Km
  • प्रमुख सहायक नदियाँ : डंडा, हरहा, मसान, धनवती, सिकता तथा कोहरा।


किउल नदी

  • स्थिति : दक्षिणी बिहार
  • उद्गम स्थान : पारसनाथ पहाड़ी, झारखंड
  • बिहार में प्रवेश : सत पहाड़ी, जमुई
  • कुल लंबाई : 111 Km
  • प्रमुख सहायक नदियां : अंजन, हरोहर तथा बर्नर।


कर्मनाशा नदी

  • स्थिति : दक्षिणी बिहार
  • उद्गम स्थान : विंध्यन पहाड़ी

  • बिहार में प्रवेश : बिहार से ही उत्पन्न 
  • कुल लंबाई : 192 Km
  • प्रमुख सहायक नदियां : **


बिहार की नदियाँ Map के माध्यम से


Video Credit : Praveen Sir
YouTube Channel : EDU TERIA

___________________________________

दोस्तों में शेयर करें