यहां से आप फ्री में Bihar Polytechnic Previous Year Question paper का PDF Hindi तथा English में Download कर सकते हैं।

Download Link Below Bihar Polytechnic Entrance Exam Previous Year Paper PDF 

बिहार सरकार द्वारा हर साल Bihar Polytechnic Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) द्वारा 3 वर्षीय Diploma Courses के लिए आवेदन निकाले जाते है और Entrance Exam कराया जाता है। 

Bihar polytechnic LOGO, bcece image, Bihar polytechnic previous year question paper pdf ,

Bihar Polytechnic Entrance Exam के लिए बिहार के 10th तथा 12th पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। दसवींं पास छात्रों के लिए 3 वर्ष तथा 12वीं पास छात्रोंं का course होता है। Engineering से संबंधित इस परीक्षा में बोर्ड द्वारा मुख्यत: दो तरह के Course कराया जाता है। हालांकि BCECEB द्वारा और कई तरह के कोर्स का आवेदन लिया जाता है।

  1. Polytechnic Engineering (PE) : यह कोर्स का आवेदन के लिए कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी है। 12वीं पास छात्र भी यह कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स का आवेदन करने के लिए कोई निर्धारित उम्र सीमा नहीं है। यह कोर्स 3 सालों में पूरा होती है।
  2. Part time Polytechnic engineering (PPE) : यह का आवेदन के लिए 10th के साथ 2 साल का आईटीआई कोर्स कम से कम 50% मार्क्स के साथ होना चाहिए।

Bihar Polytechnic PE & PPE Exam Syllabus in Hindi

Bihar Polytechnic Entrance Exam Syllabus
क्र. सं. विषय प्रश्नों की सं. कुल अंक
 1  भौतिक विज्ञान
(Physics)
 30  150
 2  रसायन विज्ञान
(Chemistry)
 30  150
 3  गणित
(Mathematics)
 30  150
 कुल    90  450
Bihar Polytechnic Entrance Exam Syllabus & Pattern in Hindi English

मुझे विश्वास है आप भी Bihar polytechnic Entrance Exam का फॉर्म भरे होंगे। बिहार पॉलिटेक्निक एग्जाम Syllabus की पूरी जानकारी मिल गया होगा। अत: आप Bihar polytechnic Entrance Exam  की तैयार से पहले Syllabus को अच्छी तरह से जांच-परख कर अपनी रणनीति बनाकर तैयारी शुरू करें। इस तरह से आप परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।


Bihar Polytechnic Entrance Exam Pattern in Hindi

  • Bihar polytechnic Exam में कुल प्रश्नों की संख्या 90 होती है। जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित होते हैं। 

  • इस तरह से बिहार पॉलिटेक्निक एग्जाम में कुल 450 अंक निर्धारित होता है।

  • बिहार पॉलीटेक्निक एग्जाम में कुल  2 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाता है 

  • इस परीक्षा में कोई Negative Marking नहीं होता है।

  • Bihar polytechnic Entrance Exam का paper हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों language में उपलब्ध करवाया जाता है। आप किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं। 

Bihar Polytechnic Previous Year Question in Hindi & English PDF Download

10वीं तथा 12वीं पास छात्र जो Polytechnic Entrance Exam की तैयारी कर रहे हैं जो 3 वर्षीय Diploma Courses में Admission लेना चाहते है। उन छात्रों के लिए Bihar Polytechnic Previous year Old Question paper हिंदी तथा अंग्रेजी में लेकर आए है। 

यह PDF जो उपलब्ध करा रहे हैं। अगर आप Previous Year के सारे Questions इसे दो से तीन बार रिवाइज कार लेते हैं तो Bihar Polytechnic Exam के लगभग सारे questions को हल कर सकते हैं। 

इस पीडीएफ (बिहार पॉलिटेक्निक प्रीवियस ईयर पेपर विद आंसर इन हिंदी एंड इंग्लिश) में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा गणित के प्रश्न उत्तर के साथ दिया गया है।

Bihar polytechnic previous Year Question Papers PDF Download 

नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर बिहार पॉलिटेक्निक प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। जो हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों में दिया गया है।

Previous Question Papers PDF Link
Bihar Polytechnic Question Papers 2019  Download
Bihar polytechnic Question Papers 2018  Download
Bihar Polytechnic Questions Paper 2017  Download

इसे भी पढ़ें :−


Download Bihar polytechnic model paper PDF in Hindi & English

Bihar polytechnic में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के लिए Model Paper का Practice भी जरूरी होता है। लगातार प्रैक्टिस से कम समय में प्रश्नों को हल करने में मदद मिलती है। मुझे उम्मीद है हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Bihar Polytechnic model paper का PDF Download कर लिए होंगे।

Model Paper Download
Bihar Polytechnic Model Paper Set A Click here
Bihar polytechnic Model Paper Set B Click here
Bihar Polytechnic Model Paper Set C Click here
Bihar Polytechnic Model Paper Set D Click here


निष्कर्ष (Conclusion) :- 

हमने Bihar Polytechnic Previous Year का Questions paper PDF तथा Bihar Polytechnic Model Paper Set in Hindi & Englis में उपलब्ध कराया। यह दोनों Polytechnic Entrance Exam के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

Bihar polytechnic Entrance Exam पास बाद लगभग एक से दो महीने में आप का रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। परीक्षा में सफल छात्रों को counselling के कर उनके मार्क्स के अनुसार Polytechnic Branch तय की जाती है। अच्छे मार्क्स लाने वाले छात्रों को अपने मन के मुताबिक ब्रांच लेते है।

Bihar polytechnic Entrance Exam से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है मेरे ऑफिसियल Telegram चैनल MyNearExam.in [Click to Join] ज्वाइन कर पूछ सकते हैं। हम रिप्लाई देने का भरपूर प्रयास करेंगे धन्यवाद... 
 
Disclaimer :- माय नियर एग्जाम द्वारा उपलब्ध कराया गया Bihar Polytechnic Previous Year Questions Paper तथा बिहार पॉलिटेक्निक प्रीवियस ईयर मॉडल पेपर इन हिंदी छात्रों के मदद के लिए पहले से उपलब्ध इंटरनेट से ली गई है। www.MyNearExam.in इस Material को न तो scan किया है और न ही इसका मालिक है।
___________________________________
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें...