यहां से आप बिना किसी शुल्क के UP NHM Staff Nurse Previous Year Question Paper एवं Model Paper PDF को आसानी से Download कर सकते हैं।


Link Below UP NHM Staff Nurse Previous Year Paper PDF in Hindi & English

जैसा की आप लोगों को मालूम होगा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा चयन आयोग (UPPSC) द्वारा NHM Staff Nurse की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। यह उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है जो उत्तर प्रदेश सरकार की मेडिकल विभाग की नौकरी की तलाश कर रहे हैं। आप में से बहुत से छात्रों ने UP NHM Staff Nurse की भर्ती के लिए आवेदन किए होंगे एवं इसकी परीक्षा की तैयारी में लग गए होंगे। यदि आप UP NHM Staff Nurse की भर्ती में सफल होना चाहते हैं तो हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UP NHM Staff Nurse के Previous Year Question Paper PDF आपके लिए उपयोगी साबित होगा।


UP NHM Staff Nurse 2021 Vacancy Details


Exam Process
चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)
पद का नाम स्टाफ नर्स (NHM Staff Nurse)
नौकरी स्थान उत्तर प्रदेश (UP)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन (Online)
परीक्षा मोड ऑफलाइन (Offline)
लेखक का नाम UP NHM Nurse Previous Year Paper PDF
ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in


दोस्तों हम इस लेख के माध्यम से यूपीपीएससी स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्ति के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र UP NHM Staff Nurse Previous Year Old Paper PDF एवं Model Paper उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ-साथ UP NHM Staff Nurse की Selection Process, Exam Pattern एवं Exam Syllabus का नीचे के पैरा में चर्चा करेंगे जो आपको जानना काफी महत्वपूर्ण है।


UP NHM Staff Nurse Previous Year का Question Paper PDF को Download करने के लिए यहां क्लिक करें

UPPSC Staff Nurse logo, up nursing logo, image, UPPSC previous Year Paper PDF,

UP NHM Staff Nurse Selection Process in Hindi & English

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स में उम्मीदवारों की चयन लिखित परीक्षा एवं उत्तर प्रदेश कॉन्ट्रैक्ट बस स्टॉप मेडिकल अनुभव में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का कोटिवार अंतिम चयन सूची तैयार किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा (Written Exam) - 85 अंक
  • उत्तर प्रदेश मेडिकल अनुभव (UP Medical Experience) - 15 अंक
  • अंतिम चयन सूची (Final Merit List) - कुल 85+15 = 100 अंक

UP NHM Staff Nurse Exam Pattern & Syllabus 2021


  • उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स की लिखित परीक्षा कुल 100 अंको का कराया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में कुल 85 अंक निर्धारित होगा एवं शेष 15 अंक संविदा पर कार्यरत स्टाफ को दिया जाएगा जो उत्तर प्रदेश में संविदा पर कार्यरत हैं।
  • शेष 15 अंक संविदा पर कार्यरत स्टाफ को कार्य अनुभव के आधार पर 1 वर्षों के लिए 3 अंक निर्धारित है।
  • इस तरह से कुल 100 अंकों का  अंतिम चयन सूची तैयार किया जाएगा।

UP NHM Staff Nurse Exam Syllabus 2021


Subject No.of Que. Mark Time
General Knowledge, Numerical Ability & General Science 30 15  
General Hindi 20 10  
Nursing Subject 120 60  
कुल 170 85  2 घंटा
UP NHM Staff Nurse Syllabus 2021

  • उत्तर प्रदेश Staff Nurse के Question Paper में कुल प्रश्नों की संख्या 170 होगी जिसके लिए 85 अंक निर्धारित है।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.50 अंक निर्धारित होगा।
  • UP NHM Staff Nurse के Question Paper को हल करने के लिए 2 घंटा का समय दिया जाएगा।
  • युपीपीएससी आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कोई नकारात्मक अंक ( Negative Marking) का प्रावधान नहीं है।

Download UP NHM Staff Nurse Previous Year Question Paper PDF in Hindi & English


किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पास करने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र Previous Year Question Paper का अहम योगदान होता है। इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए हमने उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स में आपकी सफलता के लिए UP NHM Previous Year Question Paper PDF का लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप Download कर हल कर सकते है।

UP NHM Nurse Paper Download Link
UP NHM Staff Nurse Previous Year Paper PDF in Hindi  Click here
UP NHM Staff Nurse previous Year Paper PDF in English  Click here


Download UP NHM Staff Nurse Exam Model Paper in Hindi English

प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पत्र को सीमित समय में पेपर को हल करने के लिए प्रैक्टिस की जरूरत होती है। लगातार प्रैक्टिस से सीमित समय में प्रश्नों को सही उत्तर देने की दर में वृद्धि होती है इसी मकसद से हम आपके लिए UP NHM Staff Nurse Exam 2021 का Model Paper भी उपलब्ध करा रहे हैं।


UP NHM Staff Nurse Model Paper Link
UP NHM Staff Nurse Exam 2021 Model Paper Download
UP NHM Staff Nurse Exam 2021 Model Paper
Download


FAQ Related UP NHM Staff Nurse Previous Year Paper PDF

क्या UP NHM Staff Nurse Previous Year Paper का PDF Download कर सकते हैं?

जी हां, आप यहां से यूपीपीसीएस प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर का पीडीएफ हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या UP NHM Staff Nurse के Question Paper में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है?

उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कोई नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं किया गया है।

UP NHM Staff Nurse के परीक्षा में कुल कितने अंको के प्रश्न होंगे?

उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स की परीक्षा कुल 100 अंकों का निर्धारित होगा जिसमें 85 अंक की लिखित परीक्षा एवं शेष 15 अंक उत्तर प्रदेश मेडिकल में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे स्टाफ को अनुभव के आधार पर दिया जाएगा।


निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप UP NHM Staff Nurse Previous Year Question Paper का पीडीएफ डाउनलोड कर लिए होंगे। अगर आप उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स के एग्जाम में अच्छे अंको से पास करना चाहते हैं तो कम से कम इसे दो से तीन बार हल जरूर करें ताकि एग्जाम का पैटर्न अच्छे से समझ आ जाए और आपका एक सफल उम्मीदवार के रूप में अंतिम रूप से चयन हो सके धन्यवाद..

नोट :- उत्तर प्रदेश Staff Nurse Exam का Previous Year Paper Download Link हमने आपको उपलब्ध कराया। माय नियर एग्जाम उत्तर प्रदेश नर्सिंग स्टाफ के Question Paper को आप जैसे छात्रों की मदद के मकसद से इंटरनेट पर पहले से उपलब्ध है मटेरियल को आपके लिए प्रस्तुत किया है। www.MyNearExam.in इस मटेरियल को न तो Scan किया है और न ही इसका मालिक है।