आप यहां से BCECEB द्वारा आयोजित व्यवसायिक कोर्स परीक्षा Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 का Syllabus & Exam Pattern/बिहार पॉलिटेक्निक सिलेबस इन हिंदी  को Hindi और English पढ़ व डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Polytechnic Syllabus PDF Download Link Below

Bihar polytechnic syllabus in hindi pdf download, बिहार पॉलिटेक्निक सिलेबस पीडीएफ
Bihar Polytechnic Entrance Exam Syllabus


दोस्तों! आपको पता होगा कि Bihar Polytechnic Entrance Exam का नोटिफकेशन Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BEBCEB) आयोग द्वारा अभी हाल में ही जारी किया गया है। जिसकी तैयारी में 10वीं एवं 12वीं पास छात्रों ने कई महीने से लगे हुए हैं उन्हीं छात्रों में से कुछ ने माय नियर एग्जाम डॉट इन के कॉमेंट के माध्यम से Bihar polytechnic syllabus 2023 PDF /बिहार पॉलिटेक्निक सिलेबस 2023 पीडीएफ इन हिंदी की मांग की थी। इन छात्रों की जरूरी को देखते हुए माय नियर एग्जाम डॉट इन के माध्यम से बिल्कुल फ्री में Bihar Polytechnic Syllabus 2023 को हिंदी तथा अंग्रेजी में उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे आप यहां से पढ़ सकते हैं और PDF Download भी कर सकते हैं।


Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023 Overview

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (बीसीईबीईबी) का गठन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा अधिनियम, 1995 के तहत किया गया है। यह बिहार राज्य के संस्थानों में चिकित्सा, इंजीनियरिंग व कृषि संबंधित विषयों के विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए हर साल प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर आता है।

DCECE Exam Details
Subordinates Govt. Of Bihar
Conducting Body Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Exam Type Polytechnic Entrance Competitive Examination
Exam Name Diploma Certificate Entrance Competitive Examination (DCECE)
Minimum Qualification 10th & 12th 
Course Duration For 10th : 3 years
For 12th : 2 years
Application Mode Online
Exam Mode Offline
Official Website bceceboard.bihar.gov.in
Bihar polytechnic Syllabus PDF Download in Hindi & English


Bihar Polytechnic Selected Process in Hindi

दोस्तों जानकारी के लिए बता दूं Bihar Polytechnic Entrance Exam  में सफल होने के बाद आपको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा इसके बाद आप एक अच्छे कॉलेज चुनकर Admission ले सकते हैं।
  1. Written Exam
  2. Counselling

Bihar Polytechnic Exam 2023 Pattern in Hindi

  • बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी तथा परीक्षार्थियों का प्रश्नों का उत्तर ओएमआर पत्र (OMR Sheet)       पर देना होगा।
  • बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में दसवीं स्तर से भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान एवं गणित के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शामिल प्रत्येक विषय उससे 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए कुल 450 अंक निर्धारित होंगे।
  • बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए कुल 2 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाएगा।


Bihar Polytechnic Syllabus 2023 in Hindi & English

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के सिलेबस में दसवीं स्तर के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित के प्रश्न शामिल होते हैं जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं :-

Subjects No.of Que. Marks
भौतिक विज्ञान (Physics)  30  150
रसायन विज्ञान (Chemistry)  30  150
गणित (Mathematics)  30  150
कुल  90  450

Bihar Polytechnic Exam 2023 Syllabus in Hindi & English


Bihar Polytechnic 'PHYSICS' Syllabus in Hindi & English

  • इकाइयों और आयाम / unit and dimensions
  • अदिश और सदिश / scalars and vectors
  • रेखीय गति / linear motion
  • गति के नियम / laws of motion
  • घूर्णन गति / circular motion
  • सरल आवर्त गति / simple harmonic motion
  • गुरुत्वाकर्षण के तहत गति / motion under gravity
  • घर्षण / friction
  • प्रक्षेप्य /projectile
  • घूर्णी गति और जड़ता का नियम / rotational motion and moment of inertia
  • तरल पदार्थ गर्मी और प्रकाशिकी / fluids heat optics
  • बिजली और चुंबकत्व / current & electricity
  • इलेक्ट्रोस्टेटिक्स / electrostatics
  • भौतिक मापन / physical measurement
  • आधुनिक भौतिकी / modern physics
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण / electronics devices



Bihar Polytechnic 'CHEMISTRY' Syllabus in Hindi & English

  • ठोस अवस्था समाधान / solid state, solutions
  • इलेक्ट्रो केमिस्ट्री / electrochemistry
  • परमाणु संरचना /  structure of atom
  • बेसिक कॉन्सेप्ट रसायन विज्ञान / basic concepts of chemistry
  • तत्वों का वर्गीकरण और उसके गुण / classification of elements
  • पदार्थ की अवस्थाएं / periodicity in properties
  • रसायनिक बंधन और आणविक संरचना / chemical bonding and molecular structure
  • संतुलन और रेडॉक्स अभिक्रिया / equilibrium & redox reaction
  • कार्बनिक रसायन विज्ञान / organic chemistry
  • भूतल रसायन विज्ञान / surface chemistry
  • हाइड्रोकार्बन / hydrocarbon
  • हाइड्रोजन / hydrogen
  • पी ब्लॉक तत्वों का सामान परिचय / P block elements
  • डी ब्लॉक और एफ ब्लॉक तत्व / D and F block elements
  • अल्कोहल फिनोल और इथर / alcohol phenol and ether
  • रासायनिक गतिकी / chemical kinetics
  • पर्यावरण रसायन विज्ञान / environmental Chemistry
  • नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक / nitrogen containing biomolecules
  • पॉलीमर / polymer
  • डेली लाइफ में रसायन विज्ञान/chemistry in everyday life


Bihar Polytechnic 'MATHEMATICS' Syllabus in Hindi & English

  • बीजगणित / algebra
  • अनुक्रम और श्रृंखला / sequence and series
  • द्विपद प्रमेय / binomial theorem
  • गणितीय प्रेरण सिद्धांत / principle of Mathematical induction
  • क्रोम परिवर्तन और संयोजन / permutation and combination
  • मैट्रिक्स / matrix
  • जटिल संख्या / complex number
  • त्रिकोणमिति / trigonometry
  • त्रिभुज के गुण / properties of triangle
  • लोग्रीदम / logarithm
  • त्रिकोणमितीय अनुपात / trigonometrical ratio
  • त्रिभुज का हल / solution of triangles
  • निर्देशांक ज्यामिति / co-ordinate geometry
  • द्विविमीय : वृद्धों के समीकरण / two dimensional : ab to equation of circle
  • त्रिआयामी : सीधी रेखा / three dimensional : up to straight line


Download Bihar Polytechnic Syllabus PDF 2023 in Hindi & English

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप Bihar Polytechnic Entrance Exam का फॉर्म भरे होंगे। किसी भी Competitive Exam  में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के लिए एक अच्छी रणनीति के साथ साथ अच्छे तैयारी की जरूरत होती है। ताकि आप अच्छे अंकों के साथ अपने मन के मुताबिक कॉलेज में दाखिला ले सके। Bihar polytechnic syllabus 2023 in Hindi & English को गहन अध्ययन कर आप अपने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। मुझे दिए गए लिंक पर क्लिक कर Bihar Polytechnic Syllabus PDF हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में आसानी से Download कर सकते हैं।

Download Bihar Polytechnic Entrance Exam Syllabus
Bihar Polytechnic Syllabus PDF Download
Bihar polytechnic syllabus PDF 2023 Download in Hindi Click here
Bihar polytechnic syllabus PDF 2023 Download in English Click here
 
इसे भी पढ़ें :−

FAQ Realeted Bihar Polytechnic Syllabus PDF Download

Q. Bihar Polytechnic Exam किस किस सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं?
बिहार पॉलिटेक्निक एग्जाम में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विषय से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसका उल्लेख इस लेख में किया गया है।

Q. Bihar Polytechnic Entrance Exam का Syllabus कितने अंको का होता है?
बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का सिलेबस में कुल 90 प्रश्नों के लिए 450 अंक निर्धारित होता है।

Q. क्या Bihar Polytechnic Exam Syllabus में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है?
नहीं, बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

Q. Bihar Polytechnic Exam Syllabus का PDF कैसे डाउनलोड करें?
बिहार पॉलिटेक्निक एग्जाम सिलेबस का पीडीएफ, इस लेख के उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर आसानी से डाउनलोड कर संपूर्ण सिलेबस का अध्ययन कर सकते हैं।