दोस्तों यहां से आप HP Police Previous Year Questions Papers तथा Model Papers को नि:शुल्क Hindi तथा English दोनों भाषाओं में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।


HP Police Constable Previous Year Questions Paper PDF Download Link Below

दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि Himachal Pradesh Police Constable की भर्ती के लिए आयोग ने कुछ दिन पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिस की भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है उन्ही में से कुछ ने MyNearExam से HP Police Previous Year Questions Paper की मांग की थी। अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए हम आपके लिए नि:शुल्क HP Police Previous year Old Question Paper तथा मॉडल पेपर PDF को लेकर आए हैं ताकि आप जैसे लाखों अभ्यर्थियों हिमाचल प्रदेश पुलिस परीक्षा की कम समय में एक अच्छी रणनीति के साथ तैयारी कर सकें।

Himachal Pradesh Police का Previous Year Questions Paper को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

HP Police Constable Questions Paper, HP Police logo, हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रीवियस ईयर पेपर डाउनलोड
HP Police Constable Questions Paper PDF Download

दोस्तों HP Police Constable के Previous Year Questions Paper को Download करने से पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती Exam Syllabus तथा Exam Pattern समझना होगा। जिससे कि आप HP Police Constable 2021 के भर्ती में एक सफल उम्मीदवार के रूप में चयनित हो सके।


HP Police Constable recruitment 2021 Details


प्रक्रिया विवरण
परीक्षा का नाम हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा (HP Police Constable Exam) 
चयन बोर्ड हिमाचल प्रदेश पुलिस चयन बोर्ड
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन (Online)
परीक्षा चरण  05
नौकरी स्थान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
परीक्षा मोड  ऑफलाइन (Offline)
योग्यता इंटर (10+2)
ऑफिसियल वेबसाइट www.hppolice.gov.in


HP Police Constable Selection Process 2021

आयोग द्वारा जारी HP Police Constable 2021 भर्ती में Selection के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित 5 चरणों से गुजरना होगा, जो इस प्रकार हैं:-

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Eligibility Test)
  4. मेडिकल परीक्षण (Medical Test)
  5. अंतिम मेघा सूची (Merit List)

#प्रथम चरण :- हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्रथम चरण में लिखित परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। एचपी पुलिस की यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ओएमआर पेपर पर ली जाएगी।

#द्वितीय चरण :- हिमाचल प्रदेश पुलिस की द्वितीय चरण में शारीरिक मानक परीक्षण यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, इस परीक्षा में अभ्यर्थियो लंबाई तथा सीने की चौड़ाई की माप प्रक्रिया से गुजरना होगा।

#तृतीय चरण :- हिमाचल प्रदेश पुलिस की तृतीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिजिकल एबिलिटी टेस्ट जिसमें अभ्यायर्थियों को रनिंग, हाई जंप तथा लॉन्ग जंप प्रक्रिया से गुजरना होगा।

#चतुर्थ चरण :-हिमाचल प्रदेश पुलिस की चौथी चरण में अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। इस दौरान मेडिकल टेस्ट में असफल अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित जाएगा।

#पांचवा चरण :- हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की पांचवी चरण में अभ्यर्थियों को प्राप्त कुल अंको से कोटिवार अंतिम रूप से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों हरियाणा पुलिस में अंतिम रूप से शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

HP Police Constable Exam Syllabus & Pattern

हिमाचल प्रदेश पुलिस की परीक्षा की अंतिम रूप से मेरिट लिस्ट अभ्यर्थियों द्वारा इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों की ऊंचाई, अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा तथा प्रमाण पत्रों की जांच का अंको के आधार पर किया जाता है।

भर्ती के चरण अंक
ऊंचाई (Hight) 05
लिखित परीक्षा (Written Test) 80 
प्रमाण पत्रों की जांच (Document Verification) 15
 कुल अंक (Total Marks) 100 


HP Police Constable Exam Syllabus 2021

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा (HP Police Question Paper) में इन 5 विषयों को शामिल किया गया है इस परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य अध्ययन, रिजनिंग तथा गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं जो निम्नलिखित हैं:-

Sl.
No.
Subjects No.of Questions Marks Time
1. अंग्रेजी  16  16 60 मिनट
2. हिंदी  16  16  
3.  सामान्य अध्ययन  16  16  
4. रिजनिंग  16  16  
5.  गणित  16  16  
 
Total
   80  80  60 

HP Police Constable Exam Syllabus 2021

HP Police Constable Exam Pattern 2021


हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होते हैं अर्थात HP Police Constable Exam कुल 80 अंको का प्रश्न होता है।

  • HP Police Constable Exam की लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। अभ्यर्थियों को सही विकल्प को चुन कर OMR Sheet में गोल बिंदु के रूप में भरना होता है।

  • HP Police Constable की परीक्षा का Paper का प्रश्न मध्यम स्तर का होता है। अभ्यार्थियों इस परीक्षा में अधिक से अधिक प्रश्नों का हल करने का प्रयास करते हैं।
 
  • HP Police Constable Questions Paper को  हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट अर्थात 1 घंटे का समय दिया जाता है।

Download HP Police Constable Previous Year Questions Paper in Hindi


वर्ष 2021 में HP Police Constable की नई भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं यदि इस परीक्षा में आप अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए HP Police Constable के पुराने Previous Year Questions Paper इन हिंदी 2021 को Free में आसानी Download कर इसे सॉल्व कर अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

HP Police Papers Download
HP Police 2020 Previous Year Questions Paper Click here
HP Police 2019 Previous Year Questions Paper Click here
HP Police Constable 2018 Previous Year Paper Click here
HP Police 2017 Previous Year Questions Paper  Click here
HP Police Constable 2014 Questions Paper Click here 


Get 2021 HP Police Constable Model Paper in Hindi & English Download


उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती (HP Police Constable Bharti) की परीक्षा में पास करने के लिए अधिक से अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप Exam में कम से कम समय हल करने का प्रयास करना होगा ताकि कुछ कठिन प्रश्नों के लिए समय मिल सके जिससे आप अच्छे स्कोर कर सकें। अभ्यार्थी को इसके लिए प्रैक्टिस जरूरी हो जाता है इसीलिए हम आपको लिंक के माध्यम से HP Police Constable Model Paper 2021 को उपलब्ध करवा रहा हूं।

HP Police Constable Model Paper Download
HP Police Model Paper set 1 Click here
HP Police Model  Paper set 2 Click here
HP Police Model Paper Paper set 3 Click here
HP Police Model Paper Paper set4 Click here
HP Police Model Paper set 5 Click here 


FAQ Related HP Police Constable Questions Paper


क्या हम HP Police Constable का Previous Year Paper को हिंदी एवं अंग्रेजी में डाउनलोड कर सकते हैं?
जी हां HP Police Constable का Previous Year Paper को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

HP Police  Constable के लिए उम्र सीमा कितनी है?
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में General कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 25 वर्ष, OBC के लिए 18 से 27 एवं SC/ST के लिए 18 से 27 वर्ष है।

HP Police Constable Exam में नेगेटिव मार्किंग  है या नहीं?
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग का प्रवधान नहीं है

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप HP Police Constable का Previous Year Questions Paper PDF डाउनलोड कर चुके होंगे। मेरी सलाह है कि डाउनलोड किए गए इस पेपर को आप कम से कम दो से तीन बार प्रश्नों के पैटर्न को समझने का प्रयास करें और उसी रणनीति के साथ स्टडी मटेरियल का अध्ययन करें जिससे कि आप एक सफल अभ्यार्थी के रूप में हिमाचल प्रदेश पुलिस में अपना सेवा दे सके धन्यवाद..                         

_______________________________________

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें...