Geography of Bihar in Hindi, बिहार का भूगोल GK, बिहार का भूगोल इन हिंदी
बिहार का भूगोल in Hindi


हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग MyNearExam में  स्वागत है।  आज हम इस लेख में आसान भाषा में बिहार का भूगोल - Geography of Bihar in Hindi, बिहार का भूगोल जीके, बिहार का भूगोल PDF के बारेेेे में जानकारी देनेेेे जा रहे हैं। साथ ही साथ इस लेख बिहार का भूगोल का PDF हिंदी में Download भी कर सकते हैं।


    बिहार का भूगोल - Geography of Bihar in Hindi


    बिहार का भूगोल को अच्छी तरह से जानने के लिए इसे दो भागों में विभाजित करना जरूरी हो जाता है:- 
    1. बिहार का भूगोल / भौगोलिक संरचना
    2. बिहार का भूगोल / भूगर्भिक संरचना


    बिहार का भूगोल / भौगोलिक संरचना

    • बिहार गंगा के मैदानी भाग के मध्य बसा हुआ है। यह पूर्वी भारत में स्थित एक प्रमुख राज्य है जो 15 नवंबर, 2000 ई. को झारखंड के अलग होने के बाद बिहार अपने वर्तमान स्वरूप में आया।
    • बिहार राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है। जिसका भौगोलिक विस्तार 24° 20' 10'' से 27° 31' 15'' उत्तरी अक्षांश तथा 83° 19' 50'' से 88° 17' 40'' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित हैं।
    • बिहार की भौगोलिक आकृति जयमितिय दृष्टि से आयताकार है । इसका कुल क्षेत्रफल 94,163 वर्ग किलोमीटर है। 
    • बिहार राज्य का विस्तार उत्तर से दक्षिण 345 किलोमीटर (लंबाई) तथा पश्चिम से पूरब 483 किलोमीटर (चौड़ाई) है ।
    • बिहार क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में 12 वां स्थान रखता है, जो भारत के कुल क्षेत्रफल का लगभग 2.86% है।
    • बिहार जनसंख्या की दृष्टि से देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। जिसकी कुल जनसंख्या 10,38,04,637 हैं। बिहार भारत की कुल जनसंख्या का लगभग 8.59% है।
    • समुद्र तल से बिहार की औसत ऊंचाई लगभग 53 मीटर है जबकि समुद्र तटीय क्षेत्र से बिहार की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है ।
    • बिहार की भौगोलिक सीमा का निर्धारण गंडक, घाघरा, कर्मनाशा तथा गंगा आदि नदियों के द्वारा हुआ है इसका मैदानी भाग कृषि आधारित उद्योग एवं विभिन्न कृषि फसलों के लिए प्रसिद्ध है।

    Read Also:-


    बिहार का भूगोल / भूगर्भिक संरचना 

    बिहार की भूगर्भिक संरचना प्री-कैंब्रियन काल से लेकर चतुर्थ काल तक की चट्टाने पाई जाती है। 

    भूगर्भिक संरचना की दृष्टि से बिहार के चट्टानों को 4 भागों में विभाजित किया गया है :-

    • धारवाड़ चट्टान Dharwar Rock
    • विंध्यन चट्टान Vindhyan Rock
    • टर्शियरी चट्टान Tertiary Rock
    • क्वार्टरनरी चट्टान Quarternary Rock


    धारवाड़ चट्टान Dharwar Rock

    • धारवाड़ चट्टान का निर्माण प्री-कैंब्रियन युग में हुआ है। यह चट्टानें बिहार के दक्षिणी पूर्वी भाग में पाई जाती है जिसका विस्तार जमुई नवादा मुंगेर की पहाड़ी खड़कपुर की पहाड़ी राजगीर और बोधगया आदि क्षेत्रों है। 
    • धारवाड़ चट्टान में शिस्ट, नीश, ग्रेनाइट, फाईलाइट एवं क्वार्टजाइट आदि खनिज तत्व की प्रधानता होती है। यह चट्टान जीवाश्म रहित होती है परंतु इसका आर्थिक महत्व काफी अधिक होता है।


    विंध्यन चट्टान Vindhyan Rock

    • विंध्यन चट्टान का निर्माण भी प्री-कैंब्रियन युग में हुआ है। यह चट्टाने बिहार के दक्षिण पश्चिम भाग में पाई जाती है। जिसका विस्तार सोन नदी के उत्तर में कैमूर रोहतास आदि क्षेत्रों में पाई जाती है।
    • विंध्यन क्रम की चट्टाने सामान्यता जीवाश्म विहीन होती है। कैमूर क्रम की चट्टाने में कार्बनिक पदार्थों की उपस्थिति से वनस्पतिक जीवन के कुछ संकेत मिलते हैं। 
    • विंध्यन चट्टानों का प्रयोग सासाराम में स्थित शेरशाह सूरी के मकाबरे, सारनाथ के स्तूप, दिल्ली के लाल किले एवं जामा मस्जिद के निर्माण में हुआ है।


    टर्शियरी चट्टान Tertiary Rock

    • हिमालय के दक्षिण में शिवालिक पर्वत श्रेणी में पाई जाती है। जिसका निर्माण Tertiary युग Quaternary युग में हुआ। यह चट्टाने बिहार के उत्तर पश्चिम भाग में पाई जाती है। जिसका विस्तार सोमेश्वर की पहाड़ी, दून की घाटी तथा शिवालिक श्रेणी के मध्य हैं। 
    • टर्शियरी चट्टान में कंग्लोमेरेट, बालू तथा चूना पत्थर आदि के निक्षेप पाए जाते हैं। इसमें खनिज तेल के संचित भंडार हैं जिसका निर्माण टेथीस सागर के नीक्षेप के कारण हुआ है।


    क्वार्टरनरी चट्टान Quarternary Rock

    • क्वार्टरनरी चट्टानों का विकास प्लिस्टोसीन तथा हेलोसीन काल में हुआ है। इसका निर्माण तिथि सागर के अवशेष तथा गंगा और उसकी सहायक नदियों द्वारा लाए गए अवसादों के नीचे से हुआ है।
    • क्वार्टरनरी चट्टानों गंगा के मैदानी भाग में  पाई जाती हैं। बिहार का मैदान, गंगा के मैदान का ही एक भाग है।  क्वार्टरनरी युग की चट्टान परतदार होती है जिसका निर्माण वर्तमान में भी जारी है। इस चट्टान का निर्माण जलोढ़, बालू, बजरी, पत्थर और कंग्लोमेरेट से बनी चट्टानों से हुआ है। 

    Read Also :-

    बिहार का भूगोल PDF Download in Hindi

    बिहार का भूगोल को हिंदी में ऑफलाइन पढ़ने के लिए नीचे दिए गए पीडीएफ लोगों पर क्लिक कर PDF डाउनलोड कर सकते हैं। धन्यवाद...
    बिहार का भूगोल GK, बिहार का भूगोल PDF download in Hindi
    _______________________________________
    अपने दोस्तों में शेयर करें...